Scrunchies Business शुरू कीजिए मात्र 10 हजार रूपए से, सेल कीजिये ऑनलाइन कही भी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Scrunchies Business क्या है, Scrunchies Business मार्केट size कितनी है, scrunchies business मे पूंजी कितनी चाहिए, Scrunchies Business मे फायदा कितना है, scrunchies कैसे बनाते हैं, Scrunchies big seller etc.

scrunchies business in hindi
scrunchies business in hindi

स्क्रंची का बिजनेस करने वाले हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं, यह एक बहुत ही तेज गति से बढ़ता हुआ बिजनेस है इसमें बहुत बड़ी बड़ी कंपनियों से लेकर छोटे से छोटा दुकानदार भी फायदे में ही रहता है आपने अक्सर सोशल मीडिया इंफ्लुंसर और एक्ट्रेस, को अपने बालों पर बहुत ही खूबसूरत सा हेयर टाई लगाएं देखा हुआ होगा इनको बनाना बहुत ही आसान, सरल और सस्ता होता हैं साथ ही इसका प्राइस भी अच्छी अच्छा मिलता हैं

यदि आप भी स्क्रंची का बिजनेस करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा और कम पूंजी वाला बिजनेस है इस ब्लॉग में हमने आपको क्रंची बिजनेस से रिलेटेड सभी प्रकार के जानकारी शेयर की है इसलिए इसको पूरा जरुर पढ़िये –

Scrunchies क्या है?

स्क्रंची एक हेयर प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल महिलाएं और लड़कियां अपने बालों को बाँधने के लिए करती हैं पहले रबर बैंड का इस्तेमाल बालों में किया जाता था इसकी जगह आज फैशनेबल Scrunchies का इस्तेमाल किया जाता है इससे बालों को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं होता और यह देखने में बहुत ही अच्छे नरम और सिल्की होते हैं इसका इस्तेमाल हेयर टाई और हाथ में हेयर बैंड के रूप में भी महिलाएं करती हैं। Scrunchies बाजार में सभी साइज में और बहुत से कलर में चिकनी फैब्रिक में आते हैं इसके अंदर एक इलास्टिक होती है जो कपड़े के अंदर सिली होती है और यह देखने में बहुत ही अच्छे लगते हैं?

scrunchies business
Scrunchies Business

स्क्रंचीज़ को अब युवा महिलाओं और लड़कियों के बीच एक फैशनेबल और ट्रेंडी हेयर एक्सेसरी माना जाता है। इनका आराम, बहुमुखी प्रतिभा, और कपड़े और डिज़ाइन के मामले में विविधता उन्हें एक लोकप्रिय विकल्प बनाती है।

Scrunchies Business Market Size –

इस करेंसी हमें देखने में एक छोटा प्रोडक्ट लगता है लेकिन यह फैशन इंडस्ट्री से जुड़ा है इसलिए हम फैशन इंडस्ट्री के किसी भी प्रोडक्ट को छोटा नहीं मान सकते क्रंची का उसे हर साल बढ़ता ही जा रहा है कोरोना कल की बात से इस पंछी का वर्ल्ड वाइड मार्केट लगभग तेज गति से बहुत तेज गति से गो कर रहा है एक रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में इस करेंसी का मार्केट लगभग 2.43 बिलियन डॉलर का था जिसका सालाना 6.2 CAGR की दर से बढ़ाने की उम्मीद है और यह बढ़त 2032 तक लगातार जारी रहेगी इसमें टॉप कंट्री इनका सबसे बड़ा मार्केट है वह नीचे दिए गए हैं-

Scrunchies Market Size
Scrunchies Market Size

Scrunchies खरीदने वाले सबसे बड़े मार्केट –

यहां पर मैं आपको Scrunchies खरीदने वाले दुनिया के टॉप देश की लिस्ट बताइ जहां पर scranchies एक ट्रेडिंग Hair Product पर चल रहा है और जब भी कोई आइटम विदेश में Trends होता है तो है भारत में भी एक-दो साल में ट्रेंड्स पर आ ही जाता है और यही कारण है कि भारत में भी अब बहुत ट्रेडिंग आइटम बनता जा रहा है|

scrunchies Global Market 1
scrunchies Global Market 1

Scrunchies Big Supplier Brand –

दुनिया में Scrunchies मार्केट मेंअनोर्गनाइज्ड सेलर के अलावा ऑर्गेनाइजकंपनियां भी हैं जिनका दाता निम्नलिखित हैइसे ज्यादा सेलिंग और ऑर्गेनाइज्ड सेलर भी करते हैंनीचे दिए गए कंपनी सबसे ज्यादाई सेल करने वाली कंपनी है

  1. Lele Sadoughi
  2. Lelet NY
  3. Donni
  4. Urban Outfitters
  5. France Luxe
  6. Tasha
  7. Jennifer Behr
  8. Free People
  9. Slip
  10. Zara
  11. Veda
  12. Dannijo

हम कह सकते हैं कि Scrunchies एक बहुत अच्छा और बहुत बड़ी मार्केट वाला प्रोडक्ट है तो इसमें हमारी संभावनाएं पर्याप्त है कि हम एक अच्छा बिजनेस मैन बन सकते हैं और यह डाटा केवल उन कंपनियों का है जो की ऑर्गेनाइज्ड है इसके अलावा बहुत ऐसे छोटे-छोटे दुकानदार हैं जो कि स्वयं बनाते हैं और बेचते हैं यह लगभग हर शहर में आपको मिल जाएंगे उनका डाटा है ही नहीं किसी के पास, इसलिए रियल अगर इसकी इकोनामी समझी जाए तो यह 2.43 बिलियन USD से कहीं ज्यादा है।

Scrunchies Business Starting Cost –

Scrunchies बिजनेस एक छोटा बिजनेस है जिसे आप अपने घर पर ही स्टार्ट कर सकते हैं इसके लिए हमें ज्यादा पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है आप इसे 5000 से 10000 की रेंज में स्टार्ट कर सकते हैं या इससे भी कम पूंजी में करना चाहे तो कर सकते हैं|यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप इसे कितना बड़ा करना चाहते हैं बहुत से ऐसे छोटे-छोटे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जिन्होंने स्वयं इस काम को मात्र 10000 से भी काम की पूंजी में स्टार्ट किया है क्योंकि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की ज्यादा कास्ट की जरूरत नहीं पड़ती है आप इसके लिए आपको मात्र तीन रॉ मैटेरियल चाहिए 1 फैब्रिक दूसरा इलास्टिक और तीसरा आइटम होता है की पैकिंग के लिए इन्हें आप अपने बजट के हिसाब से ले सकते हैं|

Notes – इन्हें सिलने के लिए सिलाई मशीन की आवश्यकता होती है। इसे आप अपने आवश्यकता अनुसार छोटी बड़ी खरीद सकते है कम प्राइज में ऑनलाइन पोर्टेबल भी माँगा सकते है |

शुरुआत में आप 4000 से ₹5000 का फैब्रिक ले आइये और ₹1500 – 2000 की रबड़ और साथ में कुछ पैकिंग के लिए 1000 Rupay का निवेश कीजिए इसके साथ ही जैसे-जैसे आप आगे काम करना स्टार्ट करेंगे आपको अनुभव होने लगेगा और वैसे ही आप वैरायटी शामिल करते जाएंगे फैब्रिक खरीदते वक्त ध्यान रखिए आपका फैब्रिक चिकना हो और कई कलर में खरीदी है जिससे आपके पास कई प्रकार के Scrunchies बनाकर तैयार हो | नीचे आपको वीडियो लिंक भी मिलेगी जहां से आप और भी ज्यादा जान सकते हैं|

Scrunchies Business कैसे करें ?

सोशल मीडिया के समय में किसी भी बिजनेस को करने में और उसे बढ़ाने में ज्यादा समय नहीं लगता है आप भी अपने Scrunchies बिजनेस को दो प्रकार से Sell कर सकते हैं – एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन

ऑफलाइन करने के लिए आप इसका अपने एरिया में एक स्टोर खोल सकते हैं और साथ ही फेसबुक या इंस्टाग्राम में एरिया पर ऐड भी लगा सकते हैं जिससे सभी लोगों को पता भी चल जाएगा |

दूसरा ऑनलाइन, ऑनलाइन बहुत ही आसान और बहुत बड़ा बाजार है ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करना कोई महंगा नहीं है, इसके लिए आप इंस्टाग्राम की मदद से इसे ऑनलाइन सेल कर सकते हैं आप चाहे तो आप अपना प्रोडक्ट अमेजॉन फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसी वेबसाइट पर भी सेल कर सकते हैं या फिर अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी चालू कर सकते हैं| लेकिन कम से कम पूंजी में स्टार्ट करने के लिए सबसे बेहतर है कि आप शुरू में केवल इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट आर्डर ले और उनसे अपने मैसेज पर ही बातचीत करें और वहीं पर पेमेंट रिसीव कर उनका पता लेकर कूरियर डिलीवरी की मदद से उनके यहां सामान डिलीवर करें और इस प्रकार अपने बिजनेस की शुरुआत कीजिए|

स्क्रंची बनाने के लिए कच्चा आइटम (Scrunchies Raw Material) –

Scrunchies बनाने के लिए हमें ज्यादा बहुत ज्यादा रो मटेरियल की आवश्यकता नहीं होती है इस स्क्रंची में मात्र दो ही प्रोडक्ट यूज होते हैं पहले एक सुंदर सा चिकना Satin फैब्रिक और दूसरा इलास्टिक।

Scrunchies Raw material खरीदने के लिए आप Indiamart, Justdial जैसे प्लेटफॉर्म पर सर्च कर सकते हैं जहां Bulk me ऑर्डर दे सकते हैं। Raw material की संक्षिप्त जानकारी नीचे दी गई है आपको क्वालिटी प्रोडक्ट बनाने के लिए मजबूत और मुलायम फैब्रिक और इलास्टिक लेना चाहिए।

स्कंची आमतौर पर निम्नलिखित कच्चे माल के संयोजन से बनाई जाती हैं:

1. कपड़ा (Kapda): स्कंची के बाहरी हिस्से के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मुख्य माल कपड़ा होता है। सामान्य कपड़ों में शामिल हैं:

  • कॉटन (Cotton): सांस लेने योग्य और आरामदायक विकल्प, रोजमर्रा के पहनावे के लिए उपयुक्त।
  • सिल्क (Silk): एक शानदार और सुंदर एहसास प्रदान करता है, जिसे अक्सर विशेष अवसरों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • मखमल (Velvet): एक नरम और बनावट वाला लुक प्रदान करता है, जो शान के स्पर्श को जोड़ता है।
  • साटन (Satin): एक चिकना और चमकदार रूप प्रदान करता है, जो एक आकर्षक प्रभाव पैदा करता है।
  • पॉलिएस्टर या नायलॉन मिश्रण (Polyester or nylon blends): टिकाऊपन और बहुमुखी प्रतिभा प्रदान करते हैं, अक्सर स्पोर्ट्सवियर या प्रिंटेड स्क्रंचीज़ के लिए उपयोग किए जाते हैं।

मोस्टली Scrunchies इस SATIN फैब्रिक के ही बने होते हैं जो की देखने में एक बहुत ही अच्छा लुक प्रदान करते हैं और साथ हीबालों को ही प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाते हैं

2. इलास्टिक (Elastic): यह स्कंची की खिंचाव और कार्यक्षमता प्रदान करता है, बालों को उनकी जगह पर पकड़ता है। ऐसा इलास्टिक लीजिए जो की मजबूत हो और मुलायम भी होजिसको बालों में लगाना और निकालना आसान हो इसे आप अपने दुकानदार से पूँछ कर ख़रीदे |

Scrunchies बनाते हैं ? –

Scrunchies बनाना बहुत ही आसान है आप इसको निम्न स्टेप में सीख सकते है-

  • सबसे पहले कुर्ती के कपड़े को एक स्केल की सहयता से नाप कर लगभग 55 सेंटीमीटर लंबा और 6 – 12 सेंटीमीटर चौड़ा काट लें। ( Size – L,M, Xl)
  • अब कपडे को उल्टा करके लंबाई वाले हिस्से की तरफ सिल लें।
  • सिलाई करने के बाद सेफ्टी पिन की मदद से कपड़े को सीधा कर लें।
  • इसके बाद कपड़े के अंदर इलास्टिक डालें, साथ ही इसके दोनों छोरों को आपस में जोड़कर सिल दें।
  • फिर अपने कपड़े के आखिरी छोर को भी सुई और धागे की मदद से सिल दें।
  • अब आपका Scrunchies तैयार हो चूका है |

How TO Make Scrunchies – Click Here To Watch Video

Scrunchies Business Profit –

इस Scrunchies बिजनेस एक छोटा बिजनेस है लेकिन इसमें फायदा बहुत है क्योंकि यह फैशन मार्केट में है और फैशन में आई हुई हर चीज में ज्यादा दामों में भी बिक जाती है आप इसका ऑनलाइन प्राइस चेक करेंगे तो आपको ₹30 से लेकर 150 रुपए तक के Scrunchies मिल जाएंगे इनको बनाने का ज्यादा कास्ट नहीं आता है फिर आप देख ही चुके हैंकि हमने किस प्रकार आसानी से इसको बना लिया है इनमें प्रॉफिट की बात की जाए तो आप 30 प्रतिशत से लेकर 60% तक आराम से प्रॉफिट कमा सकते हैं और यदि आप काम से काम भी लेते हैं तब भी आपका 30% प्रॉफिट कहीं नहीं जाता हैं |

इस पोस्ट में मैंने आपको स्मॉल बिजनेस आइडिया (Scrunchies Business ) शेयर किया है जहां पर आप अपने घर में आसानी से इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं जिसमें आपकी ज्यादा पूंजी भी कम लगने वाली है उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आ रहे होगी आप यदि ऐसे ही बिजनेस आइडिया और बिजनेस रिलेटेड जानकारी लगातार पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन कीजिए| Thank you So Much Visit Again

Leave a comment